कोडरमा, सितम्बर 7 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल, पावर हाउस डंडाडीह में शनिवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक, प्राचार्य, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने डॉ. राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य कन्हाई चंद्र यादव ने कहा कि "शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. राधाकृष्णन का सहयोग बेमिसाल है। उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज शिक्षा की ज्योति देश के कोने-कोने में फैली है तो इसका श्रेय उन्हें जाता है।" उन्होंने विद्यार्थियों को डॉ. राधाकृष्णन के जीवन और आदर्शों से अवगत कराते हुए उन्हें अन...