जमुई, दिसम्बर 26 -- जमुई, मनोज तिवारी/नगर प्रतिनिधि वर्ष 2025 में शिक्षा के क्षेत्र में जिले ने कई आयामों को छुआ। शिक्षा के क्षेत्र में कई काम किए गए। नए शिक्षकों की बहाली हुई,स्कूलों को छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति तथा अन्य कामों के लिए टैबलेट दिए गए जिससे स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति लगभग शत प्रतिशत हो गई। सुरक्षा के क्षेत्र में स्कूलों में चारदिवारी दी गई। टीआर 3 से जिले को मिले 1286 नए शिक्षक : जमुई जिले को टीआर 3 में 1286 नए शिक्षक मिले। इससे छात्र शिक्षक अनुपात को सुधारने में सहायता मिली। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन 1286 नए शिक्षकों में वर्ग 1 से 5 के 449,वर्ग 6 से 8 के 324, वर्ग 9 से 10 के 252 तथा वर्ग 11 से 12 के 261 शिक्षक शामिल हैं। जिले के विभिन्न प्रखंडों तथा जिला मुख्यालय के स्कूलों में इन शिक्षकों की तैना...