गोंडा, फरवरी 15 -- तरबगंज, संवाददाता । ओम साई इंटरनेशनल स्कूल एवं बचपन प्ले स्कूल का चतुर्थ वार्षिक उत्सव कार्यक्रम शुक्रवार देर रात तक छात्र-छात्राओं के विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियों के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रेम नरायन पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रेम नरायन पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर उन्होंने तरबगंज शिक्षा क्षेत्र में आधुनिक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए संचालित ओम साई इंटरनेशनल स्कूल की सराहना की। विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि शिक्षा के मामले में किसी दौर में उत्तर प्रदेश में गोंडा जनपद का स्थान नीचे से तीसरे पायदान पर था लेकिन वर्तमान समय में गोंडा शिक्षा के मामले में शानदा...