सहरसा, मई 17 -- सहरसा। शैक्षणिक संस्था विद्या आश्रम क्लासेस के कक्षा 10वीं के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड-2025 की परीक्षाओं में अभूतपूर्व सफलता अर्जित कर शिक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस वर्ष विद्याआश्रम क्लासेस के छात्र यश कुमार ने 93.4% अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया और संस्थान को गौरवान्वित किया। उनके बाद रजनीश कुमार ने 91.2%, यश सिंह ने 89%, असीब आनंद ने 88.40%, निधि कुमारी ने 87%, मुस्कान ने 82% तथा कुमार सत्यम, उपलक्ष्य और वेंकटेश विश्वास ने 80% अंक प्राप्त कर अनुकरणीय प्रदर्शन किया। विद्या आश्रम क्लासेस के अकादमिक निदेशक श्री चंदन कुमार ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "हमारे विद्यार्थियों ने न केवल अंक के स्तर पर उत्कृष्टता दिखाई है, बल्कि उन्होंने परिश्रम, अनुशासन और...