खगडि़या, जून 2 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट द्वारा रविवार को एक होटल में शिक्षक रुस्तम अली के सेवानिवृति पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानाध्यापक रुस्तम अली सिर्फ नौकरी से सेवानिवृत्त हुए हैं। अब उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। उन्होंने उनकी लंबी उम्र की कामना की। वहीं कहा कि उन्होंने जो शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया वह निश्चित रूप से दूसरे शिक्षकों के लिए प्रेरणा साबित होगा। वहीं जिलाध्यक्ष ने रुस्तम अली से आगे भी शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े रहने का आग्रह किया। मौके पर मध्य विद्यालय अलौली के एचएम आशुतोष कुमार, मध्य विद्यालय शिरनियां के एचएम प्रभाकर ठाकुर, मध्य विद्यालय सुगंठिया के एचएम सुनील कुमार, मध्य विद्यालय शहरबन्नी के एचएम रंजीत कुमा...