मुंगेर, अक्टूबर 6 -- धरहरा,एक संवाददाता। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण बने पीएम श्री मध्य विद्यालय कलारामपुर, जमालपुर के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार को 4 अक्टूबर को दिल्ली विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय संगोष्ठी युद्ध दर्शन और श्रेष्ठ शोध पत्र लेखन और वाचन के लिए सम्मानित किया गया। श्री कुमार के नेतृत्व में विद्यालय में स्मार्ट क्लास, स्व कोचिंग व्यवस्था और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली स्थापित हुई है। उनके मार्गदर्शन में छात्र हर वर्ष नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल और सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय में चयनित हो रहे हैं। शिक्षण के साथ वे समाज सेवा में भी सक्रिय हैं। करें योग, रहें निरोग अभियान और नशा मुक्ति, बाल विवाह विरोधी जागरूकता जैसे कार्यक्रमों से उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में नई सोच जगाई है। उन्हें अबतक कई सम्मान मिल ...