गढ़वा, फरवरी 28 -- रमना। शिक्षा विभाग की ओर से गढ़वा टाउन हॉल में आयोजित मुखिया सम्मेलन के दौरान प्रखंड के मड़वनिया पंचायत की मुखिया स्वीटी वर्मा और सिलीदाग पंचायत की मुखिया अनिता देवी को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उपायुक्त शेखर जमुआर की ओर से शॉल और मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया। विदित हो कि उक्त दोनों मुखिया की ओर से अपने-अपने पंचायत क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में आधारभूत संरचना के विकास एवम बच्चो को गुणवता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर लगातार प्रयास किया जाता रहा है। उसके परिणामस्वरूप स्कूलों में खेल मैदान, पुस्तकालय, अमृत वाटिका, किचन गार्डन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण हुआ है। साथ ही बच्चों के नामांकन और ठहराव में अपेक्षित सुधार हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...