शामली, अक्टूबर 14 -- शामली। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और समर्पण के लिए डॉ. पूनम तोमर को लुइसियाना यूनिवर्सिटी के डॉक्टोरल मॉनिटरिंग बोर्ड द्वारा डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें बाल मनोविज्ञान, शिक्षा में नवाचार, तथा युवाओं के लिए रोल मॉडल के रूप में उनकी उल्लेखनीय भूमिका के लिए प्रदान किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन भारतीय अवार्ड्स काउंसिल द्वारा अखिल भारतीय प्रतिभा महासम्मेलन के अंतर्गत 12 अक्टूबर 2025 को होटल रैडिसन ब्लू, पश्चिम विहार, नई दिल्ली में किया गया। डॉ. पूनम तोमर को यह सम्मान शिक्षा की गुणवत्ता, पहुंच और समावेशिता बढ़ाने में उनके निरंतर प्रयासों के लिए दिया गया। शिक्षा के प्रति उनका समर्पण हजारों विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत रहा है। डॉक्टोरल मॉनिटरिंग बोर...