मुरादाबाद, अगस्त 18 -- टिमिट कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में यूजीसी के दिशा-निर्देशानुसार 12 अगस्त से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग वीक का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में रैगिंग के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना और परिसर में सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करना रहा। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रैगिंग विरोधी संदेशों को सशक्त शब्दों में व्यक्त किया। टिमिट के डीन, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट प्रो. विपिन जैन ने बताया कि रैगिंग एक ऐसी नकारात्मक प्रवृत्ति है, जो शिक्षा के उद्देश्य और छात्रों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...