गढ़वा, नवम्बर 15 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक समारोह का आयोजन किया गया। जिले के प्रमुख सांस्कृतिक केंद्र टाउन हॉल स्थित नीलांबर-पीतांबर बहुउद्देशीय भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीसी दिनेश यादव, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनुराग मिंज, प्रभारी अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक अग्रवाल सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की। विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही। जिला स्तरीय कार्यक्रम में सभी प्रखंडों से चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिताएं दो वर्गों कक्षा छह से आठ एवं कक...