प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 24 -- प्रतापगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। चिलबिला स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में शनिवार को दीक्षांत समारोह हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र, अनुशासन एवं सेवाभाव का निर्माण भी करती है। प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...