रुडकी, अगस्त 19 -- रुड़की इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पुहाना में मंगलवार को नवप्रवेशित छात्रों के स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन सीएएसके गुप्ता, वाइस चेयरमैन संजय अग्रवाल, मैनेजमेंट ट्रस्टीज नमन बंसल एवं यश अग्रवाल, महानिदेशक डॉ. एमजे निगम, तथा निदेशक डॉ. पराग जैन ने किया। कार्यक्रम में डॉ. पराग जैन ने छात्रों को उनके आगामी शैक्षणिक सफर के लिए मार्गदर्शन प्रदान करते हुए उन्हें आत्म-विश्वास, अनुशासन और निरंतर प्रयास की महत्ता समझाई। डॉ. एमजे निगम ने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान अर्जन करना नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण की प्रक्रिया है। चेयरमैन गुप्ता, वाइस चेयरमैन अग्रवाल, डीन एकेडमिक्स गौरव चतुर्वेदी ने संस्थान की शैक्षणिक संरचना, सुविधाओं और विभिन्न छात्र समितियों पर विस्तृत जानकारी दी। क्रिके...