बक्सर, फरवरी 3 -- पेज चार के लिए ------ महोत्सव सेवा बस्ती में लंबे समय से किया जा रहा शिक्षा का प्रचार-प्रसार विश्वामित्र सेना ने की नि:शुल्क शिक्षा केंद्रों पर सरस्वती की पूजा फोटो संख्या-28, कैप्सन- सोमवार को नि:शुल्क शिक्षा केंद्र पर बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण करते रविराज। बक्सर, निज संवाददाता। विश्वामित्र सेना द्वारा सरस्वती पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया। महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे सभी नि:शुल्क शिक्षा केंद्रों पर विश्वामित्र सेना ने प्रसाद वितरण एवं सरस्वती पूजन किया गया। वहीं, बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री भी वितरित किया गया। मौके पर उपस्थित विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय ने बताया कि फाउंडेशन मां सरस्वती की कृपा से सेवा बस्ती में लंबे समय से राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौ...