मिर्जापुर, मई 27 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के प्रभारी मंत्री/औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई तथा निवेश प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषदीय के विद्यालय देश प्रदेश की सबसे पुरानी शिक्षा की पाठशाला रही है। यहां बैठे अधिकांश लोग प्राथमिक विद्यालय के ही छात्र रहे है और विभिन्न नौकरियों से जुड़े है। वे विकास भवन में आयोजित मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण के बाद जुटे शिक्षकों और अन्य लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ''बेसिक शब्द ही नींव को मजबूत करने का अर्थ है। उन्होंने कहा कि बच्चों/छात्रो के भविष्य बुनियाद बेसिक शिक्षा परिषद की स्कूल है और मजबूत बुनियाद पर ही बड़ी इमारत खड़ी की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों मे...