मधेपुरा, फरवरी 1 -- आलमनगर एक संवाददाता शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नगर पंचायत क्षेत्र के औराडीह में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सर्वेश्वर प्रसाद सिंह ने कोचिंग सेंटर का किया। मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सह कांग्रेस नेता सर्वेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि शिक्षा का मानव जीवन में विशेष महत्व है। बच्चे को अपने जीवन में शिक्षा की सफलता के लिए एकाग्रचित्त होने की जरुरत है, तभी वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षित होने पर हीं समाज में एक अच्छा नागरिक बन सकता है। शैक्षणिक संस्थान में बच्चे का सर्वागिण विकास के लिए शिक्षक और अभिभावकों को सजग और गंभीर होने की जरुरत रहती है। उन्होंने बताया कि जब तक समाज के व्यक्ति शिक्षा से दूर रहेंगे, तब तक समाज मे शिक्षित माहौल बनाना संभव नहीं है। अभिभावकों को अपने समाज के हर बच्चों की शिक्षा के प्रति जा...