बिजनौर, जून 27 -- बिजनौर। जिले में ऑउट ऑफ स्कूल बच्चों और दिव्यांगों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। एक भी बच्चा वंचित नहीं रहेगा। जुलाई माह में अभियान चलाकर बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। अब सरकारी स्कूलों में ऑउट ऑफ स्कूल बच्चों के साथ दिव्यांग बच्चों को दाखिला दिलाकर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। सरकारी स्कूलों के अध्यापक घर-घर जाकर सर्वे करेंगे ओर शिक्षा से दूर बच्चों को चिन्हित कर स्कूलों में दाखिल दिलाएंगे ताकि बच्चों को शिक्षा मिल सकें। अध्यापक अपने सर्वे में ऑउट ऑफ स्कूल बच्चों के साथ दिव्यांग बच्चों को भी चिन्हित करेंगे। अध्यापक इन बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलाएंगे और विशेष शिक्षा देकर अन्य बच्चों के समक्ष लाया जाएगा। ऑउट आफ स्कूल बच्चों की शिक्षा को लेकर अफसर गम्भीर है। बतादें कि बीच सत्र में बच्च...