सोनभद्र, दिसम्बर 20 -- सागोबांध, हिन्दुस्तान संवाद। बभनी शिक्षा क्षेत्र के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर नोडल शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में दिव्यांग बच्चों को समावेशी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना। इसके माध्यम से शिक्षकों को उन्हें पढ़ाने के लिए सक्षम बनाया जाएगा, ताकि वे एक समान और सहयोगी शिक्षण माहौल तैयार कर सकें। इसमें दिव्यांगता के प्रकारों, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 जैसे अधिकारों और प्रभावी शिक्षण विधियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर और स्पेशल एजुकेटर दिव्यांग बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर...