हल्द्वानी, नवम्बर 24 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन जिला नैनीताल की सोमवार को हल्द्वानी में बैठक हुई। इसमें ब्लॉक वार शैक्षिक संगोष्ठियों के सफल आयोजन के विषय पर विचार विमर्श किया गया। शिक्षा की बेहतरी के लिए काम करने के प्रयास पर जोर दिया गया। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र टम्टा ने बताया कि मंगलवार को ब्लॉक भीमताल व धारी के सभी अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक सदस्यों की एक दिवसीय शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी ब्लॉक कार्यालय भीमताल में होगी। जहां शिक्षा की बेहतरी के लिए प्रयास किए जाने पर जोर दिया जाएगा। भीमताल व धारी विकास खण्डों की ब्लॉक कार्यकारिणी का निर्वाचन भी किया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार ने सभी शिक्षक साथियों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की है। कोषाध्यक्ष गिरीश चंद्र बेरी, संरक्षक हर...