प्रयागराज, मार्च 7 -- प्रयागराज। शिक्षा की नगरी प्रयागराज में अशिक्षित से कई गुना अधिक शिक्षित बेरोजगार एक अदद नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2024 में अशिक्षित से 12 गुना अधिक शिक्षित बेरोजगार नौकरी की कतार में लगे थे। बेरोजगारी का दंश शहर से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के लोग झेल रहे हैं। जनवरी से दिसंबर 2024 तक 12120 शिक्षित जबकि 2069 अशिक्षित बेरोजगारों ने पंजीकरण कराया था। पूर्व के पंजीकरण को जोड़ लें तो कुल 171693 बेरोजगार पंजीकृत हैं। इनमें अशिक्षित बेरोजगारों की संख्या 13042 जबकि शिक्षित बेरोजगारों की संख्या इससे 12 गुना अधिक 158651 है। स्नातक करने वालों के सर्वाधिक पंजीकरण एक जनवरी से 31 दिसंबर 2024 तक पंजीकरण कराने वाले 14189 बेरोजगारों में सर्वाधिक 3809 स्नातक योग्यताधारी हैं। ...