जहानाबाद, दिसम्बर 7 -- जनप्रतिनिधियों से लाइब्रेरी और विद्यालय की मांग करें, जिससे कि गांव में एक संस्था खड़ी हो पटेल सेवा संघ द्वारा आयोजित हुआ सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला स्तरीय सम्मान समारोह करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के रामपुर चाय गांव में पटेल सेवा संघ के द्वारा आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला स्तरीय सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटू उर्फ मंटू पटेल ने कहा कि शिक्षा ही मनुष्य को महान बनाता है। शिक्षित मनुष्य ही अपने परिवार, गांव, प्रखंड, जिला एवं राज्य का नाम रोशन करता है। विभिन्न परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के बाद संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि समाज में बच्चों को शिक्षित करना परिवार की जिम्मेदारी तो है ही, समाज की भी उ...