श्रावस्ती, अप्रैल 28 -- जमुनहा, संवाददाता। विकास खंड जमुनहा के रामपुर गांव में अभिभावक शिक्षक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अभिभावकों को बताया गया कि प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजना जरूरी है। कार्यक्रम की शुरुआत ड्रीम एक्सेलेरेटर प्रोग्राम के तहत अभिभावकों से संवाद स्थापित किया गया। बैठक में बच्चों के अधिकारों, शिक्षा, पोषण और संरक्षण के महत्व को बताया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार वर्मा ने कहा कि पढ़ाई केवल ज्ञान का साधन नहीं है। बल्कि आत्मनिर्भरता और उज्ज्वल भविष्य का आधार भी है। आओ स्कूल चले माइक्रो प्रोजेक्ट के प्रतिनिधि रविंद्र कुमार ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें और उनकी पढ़ाई पर सतत निगरानी रखें। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य ने सवाल उठाया कि क्या अभिभावक कभी विद्यालय य...