चतरा, सितम्बर 24 -- चतरा, संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में बुधवार शिक्षा विभाग की सभी इकाइयों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विद्यालयों में शिक्षा की स्थिति, विद्यार्थियों की प्रगति और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कुछ प्रखण्डों का प्रदर्शन अपेक्षित स्तर पर नहीं है। इस पर उपायुक्त ने संबंधित प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारियों चतरा, हंटरगंज एवं सिमरिया को सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया और कहा कि एक सप्ताह के भीतर सभी मानकों में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में यह प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह मे राज्य रेल टेस्ट एवं प्रत्येक माह के तीसरे सप्ताह के शुक्रवार को जिला रेल टेस्ट कराये जाने का निर...