कोडरमा, नवम्बर 27 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। पीएम श्री परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय, कोडरमा में जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, उप विकास आयुक्त (डीडीसी) रवि जैन सहित अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के स्वागत भाषण में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सम्मेलन के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला। विषय प्रवेश सत्र में पंचायती राज संस्थाओं में मुखियाओं की भूमिका, स्थानीय विकास में उनकी भागीदारी तथा शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई। डीडीसी रवि जैन ने अपने संबोधन में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर विशेष बल दिया। मुखियाओं की सक्रिय भूमिका और सार्थक पहल से पंचायत क्षेत्र में शिक्षा का स्तर उठाया जा सकता है। उन्होंने विद्या...