फतेहपुर, जनवरी 24 -- अमौली। परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और अभिभावकों से सीधे संवाद को लेकर ब्लाक स्तर पर शिक्षा चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अभिभावकों को विद्यालय में शिक्षा के प्रति मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए संवाद स्थापित कर रहे हैं। अमौली कस्बे के एक गेस्ट हाउस में बीईओ श्रवण कुमार पाल व राधेश्याम के नेतृतत्व में चौपाल लगाई गई। श्रवण कुमार पाल ने कहा कि शिक्षा चौपाल का उद्देश्य शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों के बीच संवाद को मजबूत कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है। इसके माध्यम से अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन समितियों और शिक्षकों को निपुण भारत मिशन से जोड़ते हुए बच्चों की बुनियादी दक्षताओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा चौपाल में बाल वाटिका के प्रभावी संचालन, ब...