आजमगढ़, सितम्बर 14 -- रानी की सराय, हिन्दुस्तान संवाद। कृषि महाविद्यालय कोटवा के अधिष्ठाता प्रोफेसर धीरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में महाविद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षकों के साथ बैठक हुई। शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार के साथ अन्य विषय पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया। अधिष्ठाता ने समस्त शिक्षकों को निर्देश दिया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत कृषि स्नातक के छात्रों को प्रयोगशाला के साथ-साथ प्रक्षेत्र पर प्रायोगिक पर बराबर की महत्ता दे। जिससे छात्रों को किताब ज्ञान के साथ प्रक्षेत्र पर प्रायोगिक का अनुभव होगा। महाविद्यालय में अध्यापन कर रहे छात्रों को विभिन्न आयामों के अंतर्गत प्रायोगिक कार्य कराये जाते हैं। जिससे छात्र खुद कर के सीखते हैं जैसे मशरूम उत्पादन, श्रीअन्न के बिस्किट बनाना, जैम, प्रक्षेत्र पर फसल उत्पादन करना, मृदा परीक्षण...