लखीसराय, जून 1 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के सभी सरकारी व सहायता प्राप्त विद्यालयों में शनिवार को शिक्षा गुणवत्ता में सुधार तथा छात्र हितों से जुड़ी जानकारियों को साझा करने के लिए अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर सभी विद्यालयों में शिक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों के समग्र विकास के कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई। डीपीओ एसएसए कुमारी दीप्ती ने विभिन्न विद्यालयों में चल रही बैठकों का निरीक्षण किया और स्कूल प्रबंधन से संवाद कर कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में स्टूडेंट किट, टीएलएम किट, पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता, गृह कार्य, नई कक्षाओं में नामांकन की स्थिति और मासिक प्रोजेक्ट आधारित लर्निंग के प्रदर्शन जैसे कई विषयों को शामिल किया गया। दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित शिक्षक-अभिभावक बैठ...