जहानाबाद, सितम्बर 14 -- करपी, निज संवाददाता। इमामगंज स्थित एक निजी मैरिज हॉल में रविवार को अखिल भारतीय मौर्य शिक्षक सह शिक्षा मंच अरवल की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सुशील कुमार उर्फ गब्बर सिंह ने की। इस दौरान सर्वसम्मति से नई जिला कमिटी का गठन किया गया। नई कमिटी में सुशील कुमार उर्फ गब्बर सिंह को अध्यक्ष, नीरज कुमार सिन्हा को सचिव, राजेश कुमार रंजन को महासचिव, गौतम कुमार एवं जितेंद्र कुमार को उपाध्यक्ष, राजेश कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष, जबकि कविंद्र कुमार सिंह एवं दिनेश कुमार को संरक्षण तथा अधिवक्ता संजय कुमार को प्रवक्ता मनोनीत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष महादेव प्रसाद ने कहा कि संगठन फिलहाल बिहार के 25 जिलों में संचालित हो रहा है और अन्य जिलों में भी जल्द नई कार्यकारिणी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन को प्...