बेगुसराय, दिसम्बर 9 -- मंझौल, एक संवाददाता। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए संकुल स्तरीय निपुण टीएलएम प्रदर्शनी मेला शिक्षा विभाग का सराहनीय क़दम है। यह मेला शिक्षकों के बीच छिपी प्रतिभा को निखारने तथा संकुल स्तर पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को नवाचार के प्रति प्रेरित करने का मंच है। उक्त बातें संकुल संसाधन केंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय पबड़ा पंचायत में संकुल स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी मेला को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अनिल चौधरी ने मंगलवार को कहीं। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षा की गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार होगा तथा बच्चे इससे लाभान्वित होकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करेंगे। वहीं, शिक्षकों में नवाचार को बढ़ावा देने तथा एक दूसरे शिक्षकों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी जिसका प्रतिफल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के रूप म...