छपरा, जनवरी 24 -- मशरक, एक संवाददाता। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरक में शनिवार को एक दिवसीय तृतीय क्लस्टर स्तरीय निपुण बैठक सह कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस शैक्षणिक कार्यक्रम में 10 केंद्रीय विद्यालयों से कुल 18 शिक्षकों ने सहभागिता की । कार्यशाला में उपस्थित सदस्यों में रामचरण सर (वरिष्ठ प्राथमिक शिक्षक), कुमारी सुकृति , श्रेया भट्ट आदि शामिल थे। शिक्षकों ने निपुण कार्यक्रम के तहत शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्राप्त किया।कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाना तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु नवाचारी शिक्षण विधियों पर विचार-विमर्श करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या रंजना झा, के.वि. सोनपुर के प्रधानाध्याप...