सुल्तानपुर, फरवरी 18 -- सुलतानपुर। राणा प्रताप पीजी कॉलेज पुस्तकालय कक्ष में मंगलवार को आंतरिक गुणवत्ता और आश्वासन प्रकोष्ठ की कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. संजय सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए नैक मूल्यांकन आवश्यक है। शिक्षा की गुणवत्ता बनी रहे यह हम सबकी जिम्मेदारी है। प्राचार्य प्रो. दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि गुणवत्ता सतत चलने वाली प्रक्रिया है। इसमें सबका योगदान जरूरी है। प्रबंधक बालचन्द्र सिंह,उप प्राचार्य प्रो. निशा सिंह ने आभार जताया। संचालन आंतरिक गुणवत्ता आश्वास प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ.इन्द्रमणि कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...