जामताड़ा, अगस्त 18 -- फतेहपुर स्थित स्थानीय मध्य विद्यालय में सोमवार को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिलन कुमार घोष ने की। गोष्ठी की का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और गुरुवंदना के साथ हुई बीईईओ मिलन कुमार घोष ने शिक्षकों कहा कि विद्यालय संचालन में अनुशासन, नियमितता और पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने शिक्षकों से समय पर विद्यालय पहुंचने, छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और विकास एवं अनुदान राशि के सही उपयोग की जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। गोष्ठी में कुल 15 बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिनमें निम्नलिखित प्रमुख विषय शामिल थे: कक्षा 8 की विशेष परीक्षा 2025 की समीक्षा,वर्गवार और कोटिवार नामांकन की स्थिति, एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम की समीक्षा, बाल संसद एवं प्रयास कार्यक्रम का मासिक...