बोकारो, सितम्बर 6 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में शनिवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मना। विद्यालय परिवार ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि शिक्षक और विद्यार्थी मिलकर शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत डा राधाकृष्णन के चित्र पर प्राचार्य संजय कुमार, प्रधानाध्यापक महेश कुमार, वरिष्ठ शिक्षक कमलेश कुमार सहित अन्य शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से हुई। 12 वीं के बच्चों ने पुष्प गुच्छ व कलम भेंट कर शिक्षकों को सम्मानित किया व उनका आशीर्वाद लिया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। प्राचार्य ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण के आधार स्तंभ होते हैं। शिक्षा का उद्देश्य केवल परीक्षा में अंक लाना नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और समाज में सकारात्मक योगदान देना है। शिक्षक...