बांदा, अप्रैल 16 -- बांदा। संवाददाता डीएम जे.रीभा ने कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय महुई एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देश दिए कि बच्चों का टीकाकरण विशेष ध्यान रखते हुए किया जाए। गर्भवती महिलाओं को पोषाहार वितरण किए जाने के साथ पोषाहार वितरण की सूची अपडेट रखी जाए। बीडीओ को आंगनबाड़ी भवन के मरम्मत कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय महुई कंपोजिट का निरीक्षण किया। शिक्षा की गुणवत्ता एवं अध्यापकों को छात्रों की उपस्थिति शतप्रतिशत रखने के निर्देश दिए। विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति एवं पाठ पुस्तकों के वितरण की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत सुनिश्चित कराएं...