हापुड़, अगस्त 5 -- डीएम अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में सोमवार को जिला मुख्यालय सभागर में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन हुआ। डीएम ने ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 पैरामीटर के गैप को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। ऑपरेशन कायाकल्प, गुणवत्ता शिक्षा, बालिका शिक्षा, मध्याह्न भोजन, यू डायस प्लस, पीएम श्री विद्यालय एवं आरटीई के अन्तर्गत अलाभित एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों का नवीन सत्र में नामांकन प्रक्रिया दिव्यांग बच्चों के पठन-पाठन प्रक्रिया पर चर्चा हुई। जिसमें ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत डीएम द्वारा 19 पैरामीटर के गैप को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि गुणवत्ता शिक्षा में शिक्षक उपस्थिति के अतिरिक्त समस्त पंजिकाओं में डिजिटल कार्य किया जाए। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को रणनीति बनाकर कार्य करने ...