जौनपुर, अगस्त 10 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। पंडित कमलापति पांडेय ने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को लेकर काफी संवेदनशील रहे। वह लगातार शिक्षा के अलख जगाने में अग्रणी भूमिका में रहे। यह बातें रविवार को पंडित कमलापति पांडेय इंटर कॉलेज के संस्थापक पंडित कमला पति पाण्डेय की 26 वीं पुण्यतिथि पर प्रबंधक संजीव कुमार पांडेय ने कही। कहा कि पंडित कमलापति पांडेय सहजता और सरलता के प्रतिमूर्ति थे। जो कोई उनसे मिलता उन्ही का हो जाता। उनके कठिन परिश्रम का फल यह विद्यालय है। प्रधानाचार्य जितेन्द्र 'निलम ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता डॉ.शंकराचार्य तिवारी, अतिथियों का स्वागत डॉ.संदीप पांडेय ने किया। इस मौके पर मंगलेश, रितेश चौबे, सनाउल्लाह अंसारी, श्वेता पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...