कौशाम्बी, सितम्बर 13 -- मंझनपुर, संवाददाता करारी कस्बा स्थित डॉ. एएच रिजवी स्प्रिंग फील्ड हाई स्कूल में शनिवार को हिंदी दिवस मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न कक्षा वर्ग के छात्र-छात्राओं ने जीवन में शिक्षक और शिक्षा का महत्व विषय पर अपने विचार कविता व कहानी के माध्यम से व्यक्त किए। विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया। हिंदी दिवस के मौके पर डॉ. रिजवी स्प्रिंग फील्ड स्कूल में कविता, कहानी और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक था जीवन में शिक्षक और शिक्षा का महत्व। इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता अश्नीत कुमार तिवारी ने किया। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार को पुस्तक उपहार स्वरूप भेंट करके किया। इसके बाद कक्षा नौ से 12 तक के छात्र-छात्राओं में भाषण प्रतियो...