सीतापुर, अगस्त 28 -- महमूदाबाद, संवाददाता। महमूदाबाद नगर क्षेत्र में संचालित प्राथमिक विद्यालय पैगंबरपुर की शिक्षिका किस्मत द्विवेदी को राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। शासन शिक्षा के क्षेत्र में उनके सराहनीय प्रयासों को देखते हुए उन्हें शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करेगी। इस पुरस्कार के लिए चयनित होने वाली किस्मत द्विवेदी सीतापुर जिले से इकलौती शिक्षिका हैं। किस्मत द्विवेदी नगर पालिका क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पैगंबरपुर में बतौर प्रधानाध्यापिका तैनात हैं। राज्य पुरस्कार के लिए चयनित प्राथमिक विद्यालय पैगंबरपुर की प्रधानाध्यापिका किस्मत द्विवेदी ने बताया कि 2015 में प्राथमिक विद्यालय पैगंबरपुर में तनाती हुई थी। पोस्टिंग के बाद 105 बच्चों से नामांकन बढ़ाकर 200 किया। इसके अलावा क्षेत्र के दिव्या...