आगरा, सितम्बर 8 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने प्रदेशभर में हो रहे शिक्षा का व्यवसायीकरण हो बंद करने की मांग की है। साथ ही शिक्षा के व्यवसायीकरण और बाराबंकी की घटना में सख्त कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के पालीवाल पार्क परिसर में विद्यार्थी परिषद की प्रांत कार्यकारी बैठक का आयोजन हुआ। इसमें बाराबंकी की घटना का मुद्दा गूंजता रहा। बैठक में साझा किया गया कि बाराबंकी घटना पर परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। इसमें प्रतिनिधिमंडल ने श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय, बाराबंकी में विधि छात्रों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज, बाहरी गुंडों के हमले तथा लंबे समय से संचालित अवैध पाठ्यक्रमों के मुद्दों और दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग के साथ ही उत्तर प्रदेश की शैक्षि...