गंगापार, जनवरी 27 -- कोड़ापुर। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की मजबूत नींव ही देश के उज्ज्वल भविष्य का आधार है। गुरुकुल पद्धति और आधुनिक शिक्षा का समन्वय बच्चों के चरित्र निर्माण और बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उक्त बातें भदोही सांसद डा. विनोद बिन्द ने फूलपुर क्षेत्र के केशवपुर चोरहाई गांव में रूरल अकादमी के शिलान्यास पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बीडी सिंह ने सांसद से क्षेत्र में स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव रखा जिस पर सांसद ने आश्वासन दिया कि हमारा प्रयास है और सरकार की मंशा है पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में बच्चे आगे बढ़ें। हम यहां स्टेडियम और व्यायामशाला की स्थापना का प्रयास करेंगे। अकादमी के प्रबंधक डॉ. शुभांशु सिंह ने बताया कि रूरल एकेडमी का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्...