रांची, नवम्बर 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्‍विद्यालय के पत्रकारिता विभाग और इतिहास विभाग की ओर से मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आईक्‍यूएसी के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में कुलपति डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आजाद भारत के शिक्षा के नायक हमारे प्रथम शिक्षामंत्री मौलाना आजाद हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्वरूप हर दौर में अलग होता है। पचास के दशक मे शिक्षा का स्वरूप अलग था आज अलग है, पर शिक्षा का मूल उद्देश्य हर दौर में एक जैसा ही होता है। यह मूल उद्देश्य ही हमें शिक्षित मानवतावादी बनाती है। उन्होंने कहा कि शिक्षक एक गाइड है और एक मेंटर भी है, जो छात्रों को लक्ष्य तक पहुंचाता है। भारत आज आगे बढ़ रहा है। विश्व हमारी उपलब्धियों को देख रहा है। तमिलनाडू जैसे राज्यों में विदेश से आकर युवा पढ़ाई क...