लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ ज्ञान अर्जन ही नहीं बल्कि विश्व एकता है। इसी प्रकार धर्म का उद्देश्य सामाजिक समरसता, प्रेम व शान्ति है। यह बातें जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को सीएमएस कानपुर रोड में इंटरनेशनल इंटरफेस कांफ्रेंस में कहीं। उन्होंने भावी पीढ़ी का आह्वान किया कि धर्म के मर्म को समझकर एकता व शान्ति की भावना से राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। सीएमएस राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस की ओर से आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन इजिप्ट, अमेरिका, लेबनान, ब्राजील एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के धर्म अनुयाइयों, विचारकों, दार्शनिकों, धर्माचार्यों व शिक्षाविदों ने सर्वधर्म समभाव का अनूठा आलोक बिखेरा। पैनल डिस्कशन में सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने कहा कि धर्म हमें पूर्वाग्रहों स...