चाईबासा, अगस्त 28 -- चाईबासा। सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणेश पूजा कमेटी के संरक्षक राजीव विश्वकर्मा लड्डू ने कहा है कि भगवान श्री गणेश को विघ्नहर्ता, बुद्धि और ज्ञान के देवता कहा जाता है। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर हमें केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उनके आदर्शों को जीवन में उतारना चाहिए। समाज के रूप में हमारा दायित्व है कि हम एक-दूसरे के दुख-दर्द को दूर करें, शिक्षा का महत्व समझें और आपसी भाईचारे को बढ़ाएं। वे श्री श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर अखाड़ा एवं गणेश पूजा कमेटी, मछुवा टोली द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर पंडाल के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा का ढ़ोल नागाड़ो एवं नृत्य संगीत के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष श्याम मछुआ, सचिव आकाश मछुवा सह सचिव विक्की मछुआ, आकाश लोहारा, सुमित मछुआ समे...