जमशेदपुर, नवम्बर 9 -- इस्लामिक न्यायशास्त्र अकादमी (फिक्ह अकादमी इंडिया) का 34वां तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शुक्रवार से जमशेदपुर में शुरू हुआ। यह पहला मौका है, जब झारखंड में इतना बड़ा इस्लामी न्यायशास्त्रीय सम्मेलन आयोजित हो रहा है। देश के विभिन्न राज्यों से करीब 300 उलेमा, शोधकर्ता और इस्लामी विद्वान इसमें हिस्सा ले रहे हैं। सेमिनार का उद्घाटन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का प्रसार आज की सबसे बड़ी जरूरत है। सेमिनार का उद्देश्य तकनीक, अर्थव्यवस्था, समाज और आधुनिक जीवन पर कुरान और हदीस के प्रकाश में शोध और विमर्श को बढ़ावा देना है। मुख्य वक्ताओं में मौलाना मुहम्मद सुफियान कासमी (मोहतमिम, दारुल उलूम वक्फ, देवबंद), मौलाना फजलुर रहीम मुजददी (महासचिव, ऑल इंडिया मु...