बेगुसराय, जुलाई 19 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। नई शिक्षा नीति खारिज करने, बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने, सभी आवेदित छात्रों का स्नातक में नामांकन की गारंटी करने ,बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को एआईएसएफ का सम्मेलन एसबीएसएस कॉलेज में हुआ। एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा कि नई शिक्षा नीति लाकर सरकार ने गरीब छात्र-छात्राओं को शिक्षा से वंचित करने की साजिश की है। शिक्षा का निजीकरण कर विद्यालयों- महाविद्यालयों को निजी हाथों में बेचने की साजिश चल रही है। शिक्षा से वैज्ञानिकता को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। अंधकार की ओर धकेलने के लिए सिलेबसों में बदलाव किया गया है। शिक्षा में व्याप्त इन तमाम अराजक्ताओं के खिलाफ संगठन को संघर्ष के मैदान में उतरना पड़ेगा। जिला अध...