चंदौली, जुलाई 16 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबंगज ब्लॉक संसाधन केन्द्र से मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय स्कूल रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान रामजीत साहनी एवं खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में कस्बा स्थित कंपोजिट विद्यालय शहाबगंज एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय शहाबगंज के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने हाथों में बैनर और स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर पूरे कस्बे का भ्रमण किया। हर बच्चा स्कूल जाए, शिक्षा का दीप जलाएं, बेटी पढ़ाओ, देश बढ़ाओ जैसे नारों से लोगों को जागरूक किया। रैली का उद्देश्य कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे और सभी का नामांकन स्कूलों में सुनिश्चित हो। इसमें केशरी नंदन जायसवाल, बबिता कुमारी, विजई प...