बुलंदशहर, नवम्बर 12 -- डिबाई। चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में बाबा विज्ञान क्लब द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर वैज्ञानिक जागरूकता एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम संपन्न हुआ। राष्ट्रीय विज्ञान संचारक र प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि शिक्षा का जीवन विकसित करने में विशेष योगदान है। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर पूरे देश में मनाया जाता है। नेहरू युवा केंद्र के द्वारा कुबेर इंटर कॉलेज डिबाई में आयोजित खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता दौड़ ,कूद, खो खो, कबड्डी में विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मुस्लिम इंटर कॉलेज बुलंदशहर में संपन्न जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में अदनान ने किसान छड़ी का मॉडल द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।इस अवसर पर ...