धनबाद, जुलाई 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। डीसी आदित्य रंजन ने मंगलवार को आईआईटी आईएसएम में बीटेक फर्स्ट ईयर में नामांकन लेने वाले नए छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी शिक्षा का उपयोग समाज के व्यापक हित में करें। एक समावेशी और सशक्त भारत के निर्माण में भागीदार बनें। उन्होंने छात्रों से समाज के प्रति संवेदनशील रहने, सेवा, विनम्रता और दृढ़ता जैसे मूल्यों को अपनाने का आग्रह किया। उक्त बातें डीसी ने मंगलवार को पेनमेन हॉल में आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने छात्रों से अपने जीवन अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार मूल्यों, चुनौतियों और दृढ़ संकल्प ने उनके सार्वजनिक सेवा जीवन को आकार दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईटी के उपनिदेशक प्रो धीरेज कुमार ने की। मौके पर प्रोफेसर रजनी सिंह, डीन कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, प्रोफेसर एमके ...