मुजफ्फरपुर, सितम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता शिक्षक दिवस पर बीआरए बिहार विवि में शुक्रवार को 33 शिक्षकों को वाइस चांसलर रिसर्च एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उनको प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भेंट किया गया। संयोजन फिजिक्स विभाग की अध्यक्ष प्रो. संगीता सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को उनके अनुसंधान कार्यों के लिए प्रोत्साहित करना और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी भूमिका को सराहना है। इसका शुभारंभ कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय, मुख्य अतिथि वंदे भारत ट्रेन के पूर्व प्रधान मुख्य अभियंता शुभ्रांशु, कुलानुशासक प्रो. विनय शंकर राय और कुलसचिव प्रो. समीर कुमार शर्मा ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करने के साथ किया। शुभ्रांशु ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य एक बेहतर नाग...