जौनपुर, दिसम्बर 4 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। शिक्षा का मकसद केवल नौकरी पाना नहीं होना चाहिए बल्कि शिक्षा इस स्तर की हो कि आप नौकरी देने के लायक बन जाइए। आप हजारों लोगों को रोजगार दे सकें। यह बातें गुरुवार को हरगोविंद सिंह इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी एवं नवनिर्मित दो कक्षों के उद्घाटन करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह ने कही। उन्होंने कहा शिक्षा का महत्व तब समझ में आता है जब मनुष्य अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाता है। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे आप जीवन मे कहीं भी सफलता के ऊंचाइयों को छू सकते हैं। इसके पहले उन्होंने नवनिर्मित कक्षो का फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा लगायी गयी विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया। बच्चों में अवि कुमार प्रजापति ने वाटर क्लीनि...