देहरादून, अक्टूबर 30 -- भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डा. नरेश बंसल ने गुरुवार को आईटीआईटीआई झाझरा में अपनी सांसद निधि से बने हॉल का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को समय के महत्व को समझना चाहिए। शिक्षा का उद्देश्य अंधविश्वास से दूर रखना है। राज्यसभा सांसद डा. नरेश बंसल ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जनजातीय बच्चों ने स्वागत गीत, सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। संस्थान परिसर में सांसद डा. नरेश बंसल की निधि से 10 लाख की लागत से हॉल का निर्माण किया गया है। सांसद बंसल ने कहा कि जनजातीय बच्चों में आत्मविश्वास जगाने की भी जरूरत है। आज शिक्षा अति आवश्यक है। बच्चों को शिक्षा की ओर उन्मुख करना चाहिए। इसके लिए समाज के जागरूक लोगों को मिलकर प्रयास करना चाहिए। डा. बंसल ने प्रध...